15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम संबध से नाराज भाई ने कर दी बहन की हत्या, आसनसोल में हुए कोमल हत्याकांड का हुआ खुलासा

आसनसोल में कोमल सोनकर हत्याकांड का खुलासा हो गया है. कोमल के भाई ने उसकी हत्या की थी. कोमल का कटिहार के एक लड़के से प्रेम संबंध था, जिससे राहुल नाराज था. बुधवार को भी कोमल अपने प्रेमी से मिलने गई थी.

आसनसोल, संतोष विश्वकर्मा : आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र में कोमल सोनकर हत्याकांड के मकसद का खुलासा हो गया है. पुलिस ने कोमल के भाई राहुल सोनकर को सात दिनों की रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान ही हत्या के मकसद का खुलासा हुआ. कोमल की हत्या उसके भाई राहुल ने की थी. दरअसल, कोमल का कटिहार के एक लड़के से प्रेम था, जिससे राहुल नाराज था. इसी को लेकर भाई-बहन में विवाद हुआ और राहुल ने कोमल पर गोली चला दी.

13 सितंबर को हुई थी हत्या

मालूम हो कि 13 सितंबर को आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत गौर मंदिर रोड स्थित खटिकपाड़ा निवासी कोमल सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने का आरोप कोमल के भाई राहुल सोनकर पर है. हत्या करने के बाद से आरोपी वहां फरार हो गया था. फायरिंग की आवाज से गौर मंदिर रोड सहित खटिकपाड़ा इलाके में दहशत फैल गयी. लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो राहुल हाथों में पिस्तौल लेकर किसी को ढूंढ रहा था.

पिता ने दर्ज कराई थी FIR

घटना की सूचना आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल एसएस कुलदीप, एसीपी ट्रैफिक देवराज दास, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू सहित भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे थे. पुलिस की टीम ने हत्या की जांच शुरू की और आस पास के इलाके के लोगों से पूछताछ कर जानकारी संग्रह किया. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. इस मामले में कोमल के पिता प्रेम शंकर सोनकर ने आसनसोल दक्षिण थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश में लगी थी.

मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने राहुल को पकड़ा

परिवारिक विवाद के कारण राहुल ने कोमल को गोली मारी थी. कोमल की मौत सिर में गोली लगने के कारण हुई थी. घटना के बाद से राहुल फरार था. पुलिस जांच के दौरान राहुल के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर रही थी. शुक्रवार की सुबह राहुल सोनकर के मोबाइल का लोकेशन ट्रेसिंग के दौरान आसनसोल स्टेशन के पास दिखा रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने राहुल की तालाश शुरू की और उसे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार की सुबह उसे रिमांड के लिये आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने साक्ष्य संग्रह करने और पूछताछ के लिये अदालत से रिमांड की मांग की. अदालत ने सात दिनों की रिमांड मंजूर कर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.

रिमांड अवधि में पुलिस की पूछताछ से हत्या का खुलासा

रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल से हत्या के मकसद के बारे में पूछताछ शुरू की. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल अपनी बहन कोमल सोनकर के प्रेम संबध को लेकर नाराज था. वह एक कटिहार के रहने वाले लड़के के साथ प्रेम करती थी. कोमल का उस लड़के से मेलजोल राहुल पसंद नहीं करता था. बुधवार को कोमल का प्रेमी उससे मिलने के लिये आसनसोल आया था. वह उसके साथ कहीं घूमने गयी थी. इसकी सूचना पाकर राहुल काफी नाराज हुआ. वह अपनी बहन के प्रेमी को ढूंढ रहा था. पिस्तौल लेकर दोनों को खोजते खोजते वह खटिकपाड़ा अपने घर पर पहुंचा. जब वह घर पर पहुंचा तो कोमल का प्रेमी जा चुका था. इस बात को लेकर दोनों भाई बहन में बहस हो गयी थी. गुस्से में राहुल ने कोमल पर पिस्तौल तान दिया और अपनी बहन पर गोली चला दिया. गोली उसके सिर में जा लगी और कोमल की मौत हो गयी.

Also Read: बंगाल : पुरुलिया जेल में संदेहास्पद परिस्थितियों में कैदी की मौत , परिजनों ने की जांच की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें