पश्चिम बंगाल के मंत्री बेचाराम मन्ना की कार जमालपुर में दुर्घटनाग्रस्त, आसनसोल से लौट रहे थे कोलकाता

Becharam Manna Car Accident: मंत्री बेचाराम मन्ना मंगलवार सुबह आसनसोल गये थे. उन्होंने सुबह सात बजे कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. सुफल बंगाल के दो मार्केटिंग केंद्रों का उद्घाटन किया था. इसके बाद वह कोलकाता लौट रहे थे. बर्दवान के जौ-ग्राम इलाके में मंत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया.

By Mithilesh Jha | September 13, 2022 8:04 PM
an image

Becharam Manna Car Accident: पश्चिम बंगाल के मंत्री बेचाराम मन्ना मंगलवार को बाल-बाल बच गये. पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के जौ-ग्राम स्थित दो नंबर हाईवे पर कोलकाता जाने के क्रम में राज्य के कृषि विपणन और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री बेचाराम मन्ना की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

बाल-बाल बचे बेचाराम मन्ना

हालांकि मंत्री बेचाराम मन्ना इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंत्री के घुटने और गर्दन में चोट लगी है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्री की कार काफिले में पुलिस की गाड़ी से टकरा गयी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ. पुलिस ने बताया कि मंत्री बेचाराम मन्ना सुरक्षित हैं.

Also Read: West Bengal: बीरभूम में इंजीनियरिंग के छात्र का किया गया था अपहरण, फिरौती नहीं मिलने पर गला काट कर हत्या

सुबह आसनसोल गये थे मंत्री बेचाराम मन्ना

बताया जाता है कि मंत्री बेचाराम मन्ना मंगलवार सुबह आसनसोल गये थे. उन्होंने सुबह सात बजे कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. सुफल बंगाल के दो मार्केटिंग केंद्रों का उद्घाटन किया था. इसके बाद वह कोलकाता लौट रहे थे. बर्दवान के जौ-ग्राम इलाके में मंत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया.

पायलट कार से टकरायी मंत्री की कार

सूत्रों के मुताबिक, अचानक एक कार पायलट कार के सामने आ गयी. नतीजतन, पायलट ने अचानक ब्रेक लगा दी. तभी बेचाराम मन्ना की कार पायलट कार से जा टकरायी. मंत्री की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. खुद मंत्री भी घायल हो गये. सूत्रों के मुताबिक, मंत्री ने डॉक्टरों की सलाह ली. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी चोटें गंभीर नहीं है.

इलाके में मच गया हड़कंप

हालांकि, इस दुर्घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया. मंत्री बेचाराम मन्ना की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. बाद में पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया तथा वाहनों का आवागमन सुचारु किया.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Exit mobile version