West Bengal News: आसनसोल (पश्चिम बंगाल), रामकुमार/संतोष- आसनसोल के डिशरगढ़ इलाके के पीर बाबा के मजार पर गए एक ही परिवार के पांच लोग दामोदर नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक महिला और आठ वर्ष के एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी. खबर मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दामोदर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. तीसरे की तलाश जारी है.
किस नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा?
कोलकाता के 19 बी हुसैन शाह रोड, थाना इकबालपुर निवासी नसीमा बेगम अपने पति मो फिरोज (45 वर्ष), पुत्र मो आसिफ (24 वर्ष), मो तौसीफ (20 वर्ष) और छोटे पुत्र के साथ डिशरगढ़ मजार शरीफ पर पीर बाबा के दर्शन के लिए ट्रेन से आए थे. मजारशरीफ जाने से पहले दामोदर नदी में स्नान करने के लिए गए. नहाने के दौरान उन लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की, इसी बीच वे दामोदर नदी में गिर गए. हालांकि नसीमा बेगम और उनके छोटे बच्चे को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बचा लिया, लेकिन तीन लोगों की जान चली गयी.
किस नदी में एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू?
दामोदर नदी में हादसे की खबर जैसे ही एनडीआरएफ की टीम को मिली, वैसे ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में स्थानीय लोगों की मदद से जुट गयी. इसके लिए दामोदर नदी के पास लाइट की व्यवस्था की गयी.
तीन लोगों में कितने लोगों का शव हुआ बरामद?
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे के बाद उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन परिवार के दो ही लोग सुरक्षित निकाले जा सके. तीन लोगों में दो (मो फिरोज और मो तौसीफ) का शव अब तक बरामद किया जा चुका है. मो आसिफ को ढूंढने के लिए दामोदर नदी में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.