West Bengal News: BCCL के बंद कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान धंसान, कई ग्रामीणों के दबने होने की आशंका
पश्चिम बंगाल के आसनसोल कुल्टी थाना के दमागोड़िया स्थित बीसीसीएल के बंद पड़े खुले कोयला खदान में अवैध कोयला खनन के दौरान अचानक धंसान हो गयी. इस धंसान से कई ग्रामीणों के दबे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस और बीसीसीएल की ओर बचाव कार्य किया जा रहा है.
West Bengal News: पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल कुल्टी थाना के दमागोड़िया स्थित बीसीसीएल के बंद पड़े खुले कोयला खदान में रविवार को अवैध कोयला खनन के दौरान अचानक हुई धंसान में कई ग्रामीणों के धंसने की आशंका जताई जा रही है. इस खबर के फैलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना की सूचना के बाद बीसीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुंच गए है. स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि दुर्घटना के समय करीब दर्जन लोग उक्त खदान में अवैध कोयला खनन कर रहे थे तभी अचानक धंसान हो गया.
बचाव कार्य शुरू
सूचना के बाद पुलिस और विभाग द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया है. घटना को लेकर स्थानीय 17 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद ललन मेहरा का कहना है कि आज जो घटना घटी है उसके पीछे शासक दल, पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता है. शासक दल के इशारे पर ही इस बंद कोयला खदान से अवैध कोयला खनन किया जा रहा था. जिसके कारण ही यह दुर्घटना घटी है. हालांकि, मामले को लेकर पुलिस और बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचने के बाद बचाव कार्य शुरू किया है.
अवैध कोयला खदान से लगातार हो रही कोयले की चोरी
घटनास्थल पर बोरे में भर्ती कोयला भी पाया गया है. इससे साफ होता है की यहां पर सुबह अवैध कोयला खनन किया जा रहा था. घटना को लेकर फिलहाल बीसीसीएल के अधिकारी कोई भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं. कुल्टी के युवा तृणमूल नेता के नेता विमान दत्त ने कहा कि बीसीसीएल की सुरक्षा एजेंसी इस घटना के दौरान क्या कर रही थी. उन्होंने इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ बताया है. पुलिस का कहना है कि वास्तविक रूप में उक्त धंसान में क्या सही में लोग फंसे हुए हैं या नहीं. यह तभी स्पष्ट हो पाएगा जब यहां पर डोजर लगाकर साफ-सफाई किया जाएगा.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, पश्चिम बर्दवान, बंगाल.