West Bengal News: विश्व भारती विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश की छात्रा की अस्वाभाविक मौत से स्टूडेंट्स में रोष

West Bengal News: कोलकाता के आरजी कर कांड के बीच अब विश्व भारती विश्वविद्यालय में एक छात्रा की अस्वाभाविक मौत ने स्टूडेंट्स को आक्रोश से भर दिया है.

By Mithilesh Jha | September 6, 2024 8:45 AM

West Bengal News: बोलपुर (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हुई ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि विश्व भारती विश्वविद्यालय में एक छात्रा की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आ गया है. इससे स्टूडेंट्स में रोष है.

आरजी कर कांड के बाद इस मौत से छात्रों में आक्रोश

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुष्कर्म-हत्याकांड के विरोध में पूरे देश में आंदोलन चल रहा है. अब विश्व भारती विश्वविद्यालय में स्नातक की थर्ड ईयर की छात्रा की अस्वाभाविक मौत ने छात्र-छात्राओं को गुस्से से भर दिया है.

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली थी अनामिका सिंह

पुलिस ने कहा है कि मृतक छात्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली थी. उसका नाम अनामिका सिंह (22) है. शव को गुरुवार रात ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. वह विश्व भारती के शिल्प सदन में पढ़ती थी.

विश्व भारती विश्वविद्यालय में अस्वाभाविक मौत पर हंगामा

विश्व भारती विश्वविद्यालय में छात्रा की ‘अस्वाभाविक’ मौत पर हंगामा शुरू हो गया है. शिक्षक दिवस के दिन इस घटना को लेकर परिसर में तनाव देखा गया. छात्रा की मौत से पूरे परिसर में शोक का माहौल है.

शिल्प सदन के शिक्षक दिवस समारोह में शामिल नहीं हुई छात्रा

यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक, छात्रा काफी समय से अकेली रह रही थी. वह बहुत कम बोलती थी. यूनिवर्सिटी कैंपस से सटे आम्रपाली हॉस्टल में अनामिका रहती थी. शिक्षक दिवस पर शिल्प सदन में एक समारोह का आयोजन किया गया था. अनामिका कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई.

अचानक बिगड़ गई अनामिका सिंह की तबीयत

अचानक अनामिका की तबीयत बिगड़ गई. छात्रावास के अधिकारियों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. वहां हालत बिगड़ने पर उसे बोलपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने अनामिका को मृत घोषित कर दिया.

शांतिनिकेतन थाना की पुलिस जांच में जुटी

छात्रा की इस अस्वाभाविक मौत से विश्व भारती के छात्रों में आक्रोश है. स्टूडेंट्स का कहना है कि अनामिका अकेले क्यों रह रही थी? क्या वह किसी परेशानी में थी? अचानक बीमार कैसे पड़ गई? उधर, विश्व भारती के अधिकारी देख रहे हैं कि घटना कैसे हुई. शांतिनिकेतन थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.

Also Read

शिक्षक दिवस : आरजी कर कांड में न्याय के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक

Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष के निर्देश पर तोड़ा गया था RG कर अस्पताल के सेमिनार रूम का हिस्सा

Trending Video

Next Article

Exit mobile version