Loading election data...

West Bengal : बर्दवान जिला पुलिस ने जब्त किया अवैध पटाखों का जखीरा, तीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में दीपावली और काली पूजा के पहले बर्दवान जिला पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न थाना इलाकों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया.इस अभियान के तहत भारी संख्या में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 5:53 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में दीपावली और काली पूजा के पहले बर्दवान जिला पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न थाना इलाकों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ चले इस अभियान के तहत भारी संख्या में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया.

West bengal : बर्दवान जिला पुलिस ने जब्त किया अवैध पटाखों का जखीरा, तीन गिरफ्तार 4
पुलिस की ओर से अभियान रहेगा जारी

जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया की दीपावली और काली पूजा को देखते हुए जिले के नादनघाट, मंगलकोट तथा कलना थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत हजारों की संख्या में अवैध तथा प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया गया है तथा 3 कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है .मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने दीपावली और काली पूजा के पूर्व ही अपना अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस के इस अभियान के कारण पटाखों को बेचने वाले दुकानदारों, कारोबारियों में दहशत फैल गया है . पुलिस को सूचना मिली की चोरी-छिपे तथा अवैध रूप से पटाखों को दुकानदार बेच रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने जिले के इन तीन थाना क्षेत्रों में मंगलवार की देर रात विशेष अभियान चलाया.

West bengal : बर्दवान जिला पुलिस ने जब्त किया अवैध पटाखों का जखीरा, तीन गिरफ्तार 5
ग्रीन पटाखोंं की बिक्री पर पुलिस की निगरानी

छापेमारी अभियान को लेकर बर्दवान पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और अवैध पटाखों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा. गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश है कि इस बार सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही बिक्री होनी चाहिए. पुलिस को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी की बाजारों में सिर्फ ग्रीन पटाखें (green crackers) ही बिकने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जहां अवैध पटाखों की बिक्री होगी उस राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. ऐसे में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से निगरानी रखी जानी चाहिए. ऐसे में पुलिस की ओर से जिलों में भी अभियान शुरु हो गया है.

West bengal : बर्दवान जिला पुलिस ने जब्त किया अवैध पटाखों का जखीरा, तीन गिरफ्तार 6

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Exit mobile version