स्कूल में टीचर ने डांटा, तो दो छात्राओं ने पी लिया फिनाइल
मंगलवार को दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के एमएएमसी मॉडल हाइ स्कूल में शरारत कर रही दो छात्राओं को टीचर ने डांटा और उनके अभिभावकों का फोन नंबर मांग लिया. इससे सातवीं कक्षा की दोनों छात्राएं इतनी डर गयीं कि स्कूल के शौचालय में जाकर वहां रखा फिनायल पी लिया.
दुर्गापुर.
मंगलवार को दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के एमएएमसी मॉडल हाइ स्कूल में शरारत कर रही दो छात्राओं को टीचर ने डांटा और उनके अभिभावकों का फोन नंबर मांग लिया. इससे सातवीं कक्षा की दोनों छात्राएं इतनी डर गयीं कि स्कूल के शौचालय में जाकर वहां रखा फिनायल पी लिया. इससे हालत बिगड़ने पर दोनों छात्राओं को स्कूल की ओर से नजदीकी विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. डॉक्टरों ने अब उनकी हालत स्थिर बतायी है. बताया गया है कि दोनों छात्राएं हरिबाजार व फूलझड़ इलाके की रहनेवाली हैं. दोनों स्वभाव से काफी नटखट हैं. शिकायत मिलने पर मंगलवार को शिक्षक ने दोनों छात्राओं को खूब डांटा और उनके अभिभावकों के मोबाइल नंबर मांगे एवं उनसे शिकायत करने की बात कही थी. इससे दोनों छात्राएं सहम गयीं और शौचालय में जाकर खुदकुशी के इरादे से फिनायल पी लिया. दूसरे सहपाठियों से इसका पता चलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के शिक्षकों ने दोनों बीमार छात्राओं को विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया.घटना के बाद एक बच्ची के परिजन ने कहा कि स्कूल में फिनायल को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, ताकि उस तक बच्चों की पहुंच ना हो. इस बाबत स्कूल के प्रिंसिपल तरुण भट्टाचार्य ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद दोनों बच्चियों को बुला कर शिक्षक ने डांटा था. परिजनों को फोन कर शिकायत भी की थी. उधर, विधाननगर महकमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ धीमान मंडल ने कहा कि दो छात्राओं का इलाज चल रहा है. अब उनकी हालत स्थिर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है