अबोध बेटियों के सामने पत्नी को मार डाला, फिर घर में दफना दिया शव

उक्त थाना क्षेत्र के जादू घड़ियां आदिवासी पाड़ा में पारिवारिक अशांति के बाद अपनी पत्नी को दो नन्ही बेटियों के सामने साबल से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:00 AM
an image

घरेलू कलह में साबल से किया पत्नी पर किया जानलेवा वार, हुई मौत पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम थाना क्षेत्र में हृदय विदारक घटना हुई. उक्त थाना क्षेत्र के जादू घड़ियां आदिवासी पाड़ा में पारिवारिक अशांति के बाद अपनी पत्नी को दो नन्ही बेटियों के सामने साबल से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. फिर शव को घर में गड्ढा़ खोद कर जमींदोज कर दिया गया. मृत महिला का नाम लखी हांसदा (25) बताया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. इस क्रम में पुलिस ने लखी की मां की शिकायत पर उनके आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया. नानी के कहने पर पुलिस ने नन्ही बेटियों से पूछा कि रात में माता-पिता के बीच क्या हुआ था. इस पर एक बेटी ने बताया कि दोनों लोगों में कहासुनी हो रही थी. तभी गुस्से में आकर पापा ने साबल उठाया और मम्मी के सिर पर दे मारा. इससे मम्मी वहीं निढ़ाल होकर गिर पड़ीं और पूरे घर में खून फैल गया. उसके बाद पापा ने आनन-फानन में फर्श पर पड़ा खून साफ किया और घर के अंदर गड्ढा खोदा. फिर उसमें मम्मी को गाड़ दिया. उसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी सोम हांसदा(40) को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि आठ वर्ष पहले जिले के देवानदीघी थाना क्षेत्र की रहनेवाली लखी का विवाह सोम हांसदा के साथ हुआ था. दोनों के दो छोटी बेटियां हैं. सोमवार देर रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन होने लगी. तभी गुस्से में आकर सोम हांसदा ने साबल उठाया और नन्ही बेटियों के सामने ही कथित तौर पर अपनी पत्नी के सिर पर दे मारा. करारे वार से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. सारे घर में फर्श पर खून फैल गया. आरोपी ने खून को साफ किया और घर में ही गड्ढा खोदने लगा. खोदने के बाद गड्ढ़े में महिला के शव को गाड़ दिया. ये बात बाद में नन्ही बच्चियों ने अपनी नानी को बतायी. फिर नानी की शिकायत पर पुलिस ने थाने में हत्या के केस दर्ज किया. फिर पुलिस उक्त घर में पहुंची और गड्ढे को खोद कर लखी हांसदा के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. बुधवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version