पूर्व बर्दवान : रात में सीसीटीवी कैमरों के काटे जा रहे तार, चौकस हुई पुलिस
पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में सीसीटीवी कैमरों के तार काटे जा रहे हैं. इस बाबत कई शिकायतें मिलने के बाद जिला पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पड़ताल की जा रही है कि आखिर कौन लोग हैं, जो सीसीटीवी कैमरों के तार काटने में लगे हैं और पकड़ में नहीं आ रहे.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में सीसीटीवी कैमरों के तार काटे जा रहे हैं. इस बाबत कई शिकायतें मिलने के बाद जिला पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पड़ताल की जा रही है कि आखिर कौन लोग हैं, जो सीसीटीवी कैमरों के तार काटने में लगे हैं और पकड़ में नहीं आ रहे. हाल में जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र में पुलिस के लगाये सीसीटीवी कैमरे के केबल गुमनाम बदमाशों ने काट दिये. इसका पता चलते ही मंगलकोट थाने की पुलिस जांच में लग गयी है कि आखिर यह कार्य कौन कर रहा है. इसे लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म है. यह जगजाहिर है कि आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे अहम टूल साबित हुए हैं. अनेक आपराधिक घटनाओं में बदमाशों अथवा, मुजरिमों की पहचान तीसरी आंख के जरिये हो जाती है और अक्सर बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ जाते हैं. मंगलकोट ग्राम पंचायत कार्यालय से लेकर हाइ मदरसा तक. अधिकतर आपराधिक घटनाओं में पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित हुए हैं. सीसीटीवी कैमरों के केबल काटे जाने की शिकायतें सामने आने के बाद मंगलकोट थाने के आइसी मधुसूदन घोष सादे कपड़े में मोटरसाइकिल से इन क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि शरद-ऋतु में जाड़े से पहले की रातें कुछ लंबी होती हैं. इसलिए बदमाश ऐसा कर रहे हैं, ताकि आपराधिक घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में ना दर्ज हों. इसे लेकर पुलिस काफी गंभीरता से पड़ताल में लग गयी है.मंगलकोट ग्राम पंचायत के पूर्व उप-प्रधान और जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चंदन सरकार ने जहां पार्टी कार्यालय खोला था, वहां आज भी 24 घंटे पुलिस का पहरा है. यह जमीन/स्थान मुकदमों के पेच में फंसी है. इसमें भी कई लोग गुटीय संघर्ष की साजिश देखते हैं. ऐसे में चंदन सरकार के घर के बगल की सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार कौन काट रहा है, इसे लेकर इलाके में तनाव है. कहा जा रहा है कि मंगलकोट के विधायक अपूर्व चौधरी लगातार विकासात्मक गतिविधियों और पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. फिलहाल विधायक मंगलकोट के 15 क्षेत्रों में आम कार्यकर्ता समर्थकों के साथ सिलसिलेवार जनसंपर्क में जुटे हैं. इस बीच, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के केबल काटे जाने की शिकायत के बाद पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है