महिला ने पड़ोसी के खिलाफ लगाया छेड़खानी का आरोप
वह एक किराये के मकान में रहती हैं. जहां और भी कई किरायेदार रहते हैं.
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत महिशीला तीन नंबर कॉलोनी स्थित सायरपुकुर की रहने वाली एक महिला ने अपने पडोसी पर छेड़खानी के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि उसके पति सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करते हैं. वह एक किराये के मकान में रहती हैं. जहां और भी कई किरायेदार रहते हैं. बीती रात को उसके पति ड्यटी पर चले गये थे. वह अपने घर में अकेली सो रही थी. रात को जब वह वाशरूम जाने के लिए उठी तो वापस आकर देखा तो शराब के नशे में धुत पडोसी मिस्त्री उनके घर में घुस कर बैठा है. उनके साथ गलत हरकत करने की उसने कोशिश की तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग जमा हो गये तथा मकान मालिक भी वहां पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को देने को कहा. लेकिन मकान मालिक मामले को पुलिस में ले जाने से मना कर रहा था. उसके बावजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मिस्त्री को हिरासत में ले लिया है. इधर,आरोपी के बेटे ने कहा आरोप को बिल्कुल गलत बताया है. उसने कहा कि उसके पिता 72 वर्षीय हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है. अदालत में न्याय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है