दिलीप घोष के काफिले से महिला हादसे का शिकार

लोगों ने प्रतिवाद में किया सड़क अवरोध

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:54 AM

बीरभूम. बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना इलाके के कारिध्या गांव पास सड़क पर रविवार सुबह भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गयी. आरोप है कि घायल महिला को वहीं सड़क पर छोड़ कर काफिला रवाना हो गया. इस अमानवीय दृश्य को देख स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गयी. स्थानीय लोग इस बात से नाराज हैं कि दिलीप घोष घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराये बिना ही चले गये. उन्होंने विरोध में सिउड़ी-बक्रेश्वर रोड को जाम कर दिया. हालांकि इस हादसे को लेकर अभी तक दिलीप घोष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रविवार को बक्रेश्वर में पूजा करने के बाद दिलीप घोष बीरभूम के आमोदपुर जा रहे थे. उनके साथ सुरक्षा वाहनों का काफिला था. कारिध्या के पास गांव के बाजार के पास काफिले के एक वाहन से एक महिला को टक्कर लग गयी. महिला के कमर और पैर में चोट लगी है. लेकिन दिलीप घोष उन्हें छोड़कर अपने रास्ते चले गये. जिसके चलते स्थानीय लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि महिला की कोई गलती नहीं थी. वह सड़क के किनारे से गुजर रही थी. लेकिन आरोप है कि काफिला महिला को छोड़कर ही रवाना हो गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुर्घटना हो सकती है, लेकिन दिलीप घोष बिना किसी पूछताछ के और गाड़ी से बिना उतरे अपने रास्ते चले गये. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके जैसे जननेता से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती. दुर्घटना को लेकर स्थानीय निवासियों ने कारिध्या गांव में सिउड़ी-बकरेश्वर मार्ग को जाम कर दिया. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version