बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के नंदूर झापानतला में आदिवासी युवती प्रियंका हांसदा की हत्या के खिलाफ जहां एक ओर जिला समेत राज्य भर में आदिवासी संगठन प्रतिवाद कर रहे हैं वहीं मामले को लेकर तनाव बढ़ते देख राज्य महिला कमीशन की दो प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मुलाकात करनेि वालों में राज्य महिला कमीशन की चैताली लाहिड़ी तथा मारिया फर्नांडीज शामिल थीं. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रतिनिधि दल ने जिला पुलिस से भी मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया. इस मामले में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग महिला आयोग के प्रतिनिधियों ने भी की. गौरतलब है कि हत्याकांड के खिलाफ जिले के आदिवासी संगठन लगातार जगह जगह आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी संगठन, भारत जकात माझी परगना महल की ओर से हत्याकांड के खिलाफ और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे और राज्य सड़क अवरुद्ध किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है