आसनसोल.
श्री श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आसनसोल के पोलो ग्राउंड में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है. इसे लेकर मंगलवार की सुबह बर्नपुर के नरसिंह बांध स्थित बालाजी धाम के समक्ष से भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा बालाजी धाम से आरंभ होकर बर्नपुर बस स्टैंड, बारी मैदान, स्टेशन रोड, त्रिवेणी मोड़ होकर चित्रा आदि इलाके की परिक्रमा कर पोलो ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच कर समाप्त हुई. इस दौरान कलश व शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजनों तथा राम धुन की भक्ति में गोता लगाया. वहीं कार्यक्रम के संयोजक रघुवंश सेवा ट्रस्ट अयोध्या धाम के स्वामी दिलीप दास त्यागी बग्घी पर सवार होकर नगर परिक्रमा के लिए निकले. उनके साथ बालाजी धाम के संयोजक तथा कार्यक्रम के व्यवस्थापक संतोष भाई तथा कई अन्य गुरुवर शामिल थे. कलश यात्रा तथा शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु हाथों में निशान, महिलाएं सिर पर कलश तथा यजमान सिर पर श्री राम चरित्र मानस लेकर पदयात्रा में शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि आगामी 13 से 15 दिसंबर तक तीन दिवसीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है. आगामी 25 दिसंबर को रजत जयंती समारोह आयोजित होगा. उसके पूर्व रामकथा तथा सवा लाख हनुमान चालीसा का अखंड पाठ होगा. इसमें रामकथा वाचक जगतगुरु रामानंद आचार्य स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य महाराज कथा पाठ करेगें. कार्यक्रम के आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच, चेतना शाखा, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी मित्र सम्मेलन का भरपूर सहयोग है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है