रानीगंज : आरजी कर की घटना के प्रतिवाद में महिलाओं ने निकाली रैली
दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
रानीगंज. आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने बेलियाबथान से जेके नगर बाजार क्षेत्र तक एक रैली निकाली. आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ नारे लगाते हुए और दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए, विभिन्न बैनरों और पोस्टरों के साथ रैली निकाली गयी. महिलाओं ने काह कि प्रशासन महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराये. उनका यह भी दावा है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा की कमी है और प्रशासन को सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने आरजी कर की घटना की पूरी समुचित जांच कराने व दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा देने की मांग की. आइसीडीएस कर्मियों ने महिला उत्पीड़न की विभिन्न तस्वीरें बैनर पर प्रदर्शित की और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की. इस बारे में आंगनबाड़ी कर्मी चायना दे ने कहा कि जब उनके घर में कोई बीमार होता है तो डॉक्टर के पास जाते हैं. डॉक्टर इलाज करते हैं, लेकिन अगर किसी डॉक्टर के साथ ही इस तरह की नारकीय घटना हो तो उससे निंदनीय और कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि इससे एक सवाल मन में आता है कि क्या महिला होकर जन्म लेना इतना बड़ा अपराध है. हमारे घर में भी लड़कियां हैं. उन्हें कहीं भेजना या किसी शिक्षा संस्थान में भर्ती करने में भी डर लगने लगा है. गर्मी के मौसम में भरी तपती दोपहर को आंगनबाड़ी केंद्र में काम करना पड़ता है. तब सारे रास्ते सुनसान हो जाते हैं. ऐसे में वह अपनी सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कार्यस्थल हो या कोई और जगह, हर जगह पर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है. ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है