बांकुड़ा. फैक्टरी खुलने के 24 घंटे के अंदर एक ठेका श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना रविवार को मेजिया थाना क्षेत्र के कालिदासपुर चौराहे पर इथेनॉल विनिर्माण के एक निजी संयंत्र में हुई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मृतक का नाम शिवराम प्रमाणिक है. उसका घर सालतोरा थाना इलाके के केचका गांव में है.
दुर्घटना के बाद शिवराम को आसनसोल के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद कोई भी फैक्टरी अधिकारी फैक्टरी परिसर में नहीं दिखा. हादसे के बाद देखा गया कि कुछ पुलिसकर्मी और फैक्टरी के कुछ गार्ड गेट पर पहरा दे रहे थे. उनमें से कोई भी बात नहीं करना चाहता था. हालांकि, मेजिया पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिवराम प्रामाणिक ब्लीचिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट पर काम कर रहा था. किसी तरह वह गिर गया. सिर पर चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव शुरू हो गया था. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. निजी इथेनॉल विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन शनिवार को दामोदर नदी के दोनों किनारों के दो सांसदों, बांकुड़ा के अरूप चक्रवर्ती और आसनसोल के शत्रुघ्न सिन्हा ने किया.
उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर काम कर रहे एक मजदूर की इस तरह से मौत ने अधिकारियों की उदासीनता को उजागर कर दिया है. स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाया है कि फैक्टरी में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा और परिजन को स्थायी नौकरी देने की मांग की है. इस संबंध में फैक्टरी अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है