स्टील फैक्टरी में लोहे का एंगल गिरने से श्रमिक जख्मी
ताजा घटना से एक बार फिर कारखानों में श्रमिक सुरक्षा पर सवाल उठ गये हैं.
दुर्गापुर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन जामुड़िया. जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के शेखपुर स्थित मान स्टील कारखाने में रात के समय लोहे का भारी एंगल ऊपर से नीचे गिरने पर एक श्रमिक सोनू सिंह(37) बुरी तरह घायल हो गया. पहले श्रमिक को तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, पर वहां से उसे चिकित्सकों ने दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया. वहां ले जाकर उसे भर्ती कराया गया है. ताजा घटना से एक बार फिर कारखानों में श्रमिक सुरक्षा पर सवाल उठ गये हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कारखाना प्रबंधन की ओर से फैक्टरी में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. मांग की गयी कि हादसे में घायल श्रमिक का बेहतर इलाज होना चाहिए. बताया गया कि घायल श्रमिक गिरमिट इलाके का रहनेवाला है और एक ठेकेदार के माध्यम से कारखाने में काम करता है. घटना का पता चलते ही कारखाना प्रबंधन ने घायल श्रमिक के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. घायल श्रमिक को दुर्गापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रबंधन को उम्मीद है कि घायल श्रमिक जल्द ही चंगा होकर काम पर लौटेगा. श्रमिकों की शिकायत है कि इस घटना से एक बार फिर कारखानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आ गयी है. श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना कारखाने के अधिकारियों की जिम्मेदारी है इस तरह की घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि कई कारखानों में सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है. इस घटना से नाराज श्रमिकों ने मांग की कि कारखानों में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार को सख्त कानून बना कर उसे सभी संयंत्रों में लागू करना चाहिए. वहीं, घटना की खबर मिलते ही कई ग्रामीण फैक्टरी में पहुंच गये. शिकायत की कि ठेकेदारों के जरिये काम करनेवाले श्रमिकों की स्थिति कितनी दयनीय है, ताजा घटना इसका उदाहरण है. ऐसे श्रमिकों को वेतन व सुविधाएं भी बहुत कम दी जाती हैं. कारखानों में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से वहां काम करते समय ऐसे श्रमिकों की जान पर बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है