22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद निगम जुटा घाटों की सफाई में

दुर्गा पूजा के समापन के साथ ही आसनसोल नगर निगम के सैनेटरी विभाग के कर्मचारी घाटों पर विसर्जित की गयी प्रतिमाओं के अवशेषों की सफाई में जुट गये हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बोरो सात के अंतर्गत छिन्नमस्ता मसान काली तालाब, दामोदर नदी स्थित कालाझरिया श्मशान घाट, बीसी कॉलेज घाट आदि घाटों की सफाई का कार्य किया गया.

बर्नपुर.

दुर्गा पूजा के समापन के साथ ही आसनसोल नगर निगम के सैनेटरी विभाग के कर्मचारी घाटों पर विसर्जित की गयी प्रतिमाओं के अवशेषों की सफाई में जुट गये हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बोरो सात के अंतर्गत छिन्नमस्ता मसान काली तालाब, दामोदर नदी स्थित कालाझरिया श्मशान घाट, बीसी कॉलेज घाट आदि घाटों की सफाई का कार्य किया गया. बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि दुर्गापूजा के समापन के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्य समाप्त हो चुका है.

जिसके बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से कालीपूजा तथा छठ पूजा के लिए नदी तथा तालाबों के घाटों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. दामोदर नदी स्थित कालाझरिया श्मशान घाट के साथ विभिन्न वार्डों में स्थित तालाबों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. छिन्नमस्ता मसान काली घाट में जलकुंभी भर जाने के कारण प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व तथा बाद में सफाई का कार्य किया गया है. साथ ही घाटों को स्टोन डस्ट देकर भरा गया है. जिससे लोगों को तालाब की चिकनी मिट्टी के कारण फिसलने से बचाया जा सके. फिलहाल नगर निगम की ओर से विभिन्न वार्डों में सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. काली पूजा तथा छठ पूजा के दौरान भी नगर निगम प्रशासन पूरी मुस्तैदी से नागरिकों को परिसेवा प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें