रानीगंज में संदिग्ध हालात में युवक की मौत
पड़ोसियों व अमित के मामा ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले दो अज्ञात व्यक्ति मास्क पहन कर घर में आये थे, जिनसे युवक की कहासुनी हुई थी.
रानीगंज. कुमार बाजार इलाके में रहनेवाले अमित सिंह(27) नामक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. कहा जा रहा है कि उसने अपने घर के कमरे की छत से फंदे के सहारे झूल कर जान दे दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पड़ोसियों व अमित के मामा ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले दो अज्ञात व्यक्ति मास्क पहन कर घर में आये थे, जिनसे युवक की कहासुनी हुई थी. उसके बाद अमित बाजार गया और दुकान से जहर खरीदने की कोशिश की थी. दुकानदार के पूछने पर अमित ने बताया था कि उसके घर में चूहे हैं, जिन्हें मारने को जहर ले रहा है. कुछ अन्य पड़ोसियों का दावा है किअमित पर काफी कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने का उस पर लगातार दबाव डाला जा रहा था. इसके अलावा, मामले में एक महिला का भी नाम सामने आ रहा है. अलबत्ता, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस हरसंभव पहलु से जांच करके देख रही है कि यह आत्महत्या है या इसके लिए उकसाने का मामला है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है