19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरबी के केबल पुल हादसे में बंगाल के एक युवक की गयी जान, नौकरी की तलाश में गया था गुजरात

गुजरात में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटन से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं सोमवार की दोपहर पत्ता चला कि इस घटना में एक युवक की मौत हो गई . जो कि बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है.

गुजरात में माच्छू नदी पर बने केबल पुल के टूटन से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं सोमवार की दोपहर पत्ता चला कि इस घटना में एक युवक की मौत हो गई . जो कि बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. पूर्व बर्दवान के एक गरीब परिवार का युवक हबीबुर रहमान काम की तलाश में अपनी पढ़ाई छोड़कर अपने चाचा के पास गुजरात चला गया था . मिली जानकारी के अनुसार हबीबुर सोनार का काम सीख रहा था . लेकिन जिस वक्त केबल पुल गिरा उस वक्त हबीबुर भी पुल पर था और वह हादसे का शिकार हो गया. उसके मौत की खबर मिलते ही पूर्व बर्दवान इलाके में मातम फैल गया . गौरतलब है कि केबल पुल टूटने से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.

Also Read: कोलकाता की सड़कों पर जल्द होंगी 12 सौ अतिरिक्त इलेक्ट्रिक-सीएनजी बसें, एयर पॉल्यूशन घटाने पर सरकार का जोर
बेटे की मौत की खबर सुनकर मां का बुरा ह

हबीबुर रहमान की मौत की खबर सुनकर उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजनों का कहना है कि लगभग 1 बजे के करीब फोन आया कि बेटा इस दुनिया में नहीं है.मां का कहना है कि बेटे से आखिरी बार मंगलवार की रात बात हुई थी उसके बाद से कोई बात चीत नहीं हुई. फिर कल रात मैंने ऐसी घटना सुनी. मेरा भाग्य खराब है. मैंने बेटे को खो दिया. मृतक के पिता का कहना है कि हमलोग गरीब है बच्चे को पढ़ा नहीं सकते थे तो उसे नौकरी के लिये भेज दिया था. अगर परिवार को चलाने की जिम्मेदारी ना होती तो शायद हमारा बच्चा हमारे पास होता .

सीएम ममता बनर्जी ने जताया है शोक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर शोकर जताते हुए कहा कि वह बहुत दु:खी है और उन्होंने पीड़ित लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से लगातार रेस्कूयु जारी है. स्थानीय विधायक तपन चट्टोपाध्याय ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते हबीबुर रहमान गुजरात गया था. रविवार को उसका अवकाश है. इसलिए सभी छुट्टी पर निकल गए और इस घटना का शिकार हो गया .

Also Read: SSC Scam : पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में किया गया पेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें