अस्पताल में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति की मांग पर प्रदर्शन

रानीगंज के मंगलपुर स्थित रानीगंज स्क्वायर पर नवनिर्मित शुभदर्शिनी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन बीते रक्षा बंधन के दिन आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:40 PM

रानीगंज. रानीगंज के मंगलपुर स्थित रानीगंज स्क्वायर पर नवनिर्मित शुभदर्शिनी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन बीते रक्षा बंधन के दिन आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों हुआ था. बुधवार को उसी अस्पताल के सामने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय आमरसोता, बांसड़ा, झांटीडांगा और मंगलपुर इलाके के युवक-युवतियों ने अस्पताल गेट को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रोजगार की मांग की. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन काफी देर तक चला. प्रदर्शनकारियों मेंं युवा नेता जीशू दत्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन तक कई बार रोजगार मुहैया करने की मांग पंहुचायी है, लेकिन उनके रोजगार के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. पिछले छह महीने से जब से यह अस्पताल बन रहा था तभी से यहां के स्थानीय लोगों ने अस्पताल में नियुक्ति की मांग पर प्रबंधन से अनुरोध किया था. प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि योग्यता के अनुसार यहां के लोगों को नौकरी दी जायेगी. लेकिन अब देखा जा रहा है कि स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि 30 हजार रुपये के बदले यहां नौकरी मिल रही है. इसमें उन्होंने प्रबंधन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया. उनका साफ कहना था कि जब तक स्थानीय लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिलेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा. बुधवार को झांटीडांगा,आमरासोता और बांसड़ा के लोग यहां पर आंदोलन करने के लिए आये हैं. लेकिन अगर आने वाले समय में प्रबंधन ने उनकी बातों को नहीं माना तो आंदोलन और ज्यादा बड़ा होगा और इसमें आसपास के लोग भी सम्मिलित होंगे.झांटीडांगा गांव की महिला देवो सोरेन ने बताया कि जब अस्पताल बना था तब यहां पर स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार अस्पताल में काम दिया जायेगा, लेकिन सिर्फ अस्पताल प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है. अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जबकि बाहरी लोगों को रखा जा रहा है. इसी को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजू गोराई ने कहा कि वह अस्पताल अधिकारियों से बात करके कुछ लोगों के अस्थायी रोजगार के लिए कदम उठा सकते हैं लेकिन अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि एक साथ 20-25 लोगों को लेना संभव नहीं है. पहले ही 24 लोगों को नियुक्ति दी गयी है. वे सभी स्थानीय लोग हैं. आगामी कुछ दिनों में चरणबद्ध तरीके से यहां से लोगों को लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version