लॉकेट के आरोप पर असित का पलटवार
चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के इतने बुरे दिन नहीं आये हैं कि उसे वोट खरीदने के लिए शराब का सहारा लेना पड़े.
हुगली. पोलवा थाना अंतर्गत राजहाट करोला मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी थी. इसके बाद भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल पर चुनाव के लिए शराब का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. वहीं, इसके जवाब में चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के इतने बुरे दिन नहीं आये हैं कि उसे वोट खरीदने के लिए शराब का सहारा लेना पड़े. इस बार बंगाल की जनता ममता बनर्जी के विकास कार्यों को देखकर मतदान करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के काम में किसी उम्मीदवार का हस्तक्षेप करना अनुचित है. पुलिस को अपने कब्जे में लिये गये सामान को किसी को छूने देना भी एक संगीन अपराध है. उनका यह बयान उस घटना के बाद आया जिसमें लॉकेट ने पुलिस द्वारा जब्त ट्रॉली बैग को अपने हाथों से खोलकर उसमें रखी शराब की बोतलों को सड़क पर फेंका था. असित ने इसे असंवैधानिक और अनुचित करार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है