14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा का अगला सत्र 10 दिनों का, हंगामे के आसार

पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया कि विधानसभा का अगला सत्र 10 दिनों तक चल सकता है.

22 से विस सत्र. नीट में धांधली व नये कानूनों पर प्रस्ताव ला सकती है तृणमूल

संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र के दौरान राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं और नये आपराधिक कानूनों को लागू करने में ‘जल्दबाजी’ पर अलग-अलग प्रस्ताव ला सकती है. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया कि विधानसभा का अगला सत्र 10 दिनों तक चल सकता है. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो प्रस्ताव- ””””नीट में अनियमितता पर और तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने में जल्दबाजी”””” पर निंदा प्रस्ताव पेश किये जा सकते हैं. हालांकि मंत्री ने सत्र के दौरान पेश किये जाने वाले विधेयकों या अन्य प्रस्तावों पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी का हवाला देते हुए कहा कि 22 जुलाई से शुरू होनेवाला सत्र 10 दिन का होगा. उसके बाद कार्य मंत्रणा (बीए) समिति और सर्वदलीय बैठक में तय किया जायेगा कि सत्र आगे बढ़ाया जाये या नहीं. विदित हो कि देश में एक जुलाई से तीन नये आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) लागू हो चुके हैं. इन तीनों कानून ने ब्रिटिशकालीन कानूनों-भारतीय दंड संहिता (आइपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है.

चुनाव बाद हिंसा व मॉब लिंचिंग पर चर्चा की मांग का प्रस्ताव लायेगी भाजपा

भाजपा राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा और भीड़ द्वारा हमले की कथित घटनाओं पर चर्चा की मांग करते हुए एक प्रस्ताव लाने पर भी विचार कर रही है. भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, हम राज्य में चुनाव बाद हिंसा और भीड़ द्वारा हमलों की घटनाओं पर विधानसभा में चर्चा चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें