चिकित्सक के घर में घुसकर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
उनके नाम अंकुश और सनी बताये गये हैं.
निमता. उत्तर 24 परगना जिले के निमता थानांतर्गत बिराटी के कमल पार्क इलाके में सिंडिकेट की दादागीरी का मामला सामने आया है. एक चिकित्सक के घर में घुस कर हमला किया गया. निर्माण सामग्री दूसरी जगह से लेने के कारण उनके घर में घुसकर धमकी दी गयी. उनके निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे श्रमिकों और राजमिस्त्री पर हमला किया गया. इस मामले में चिकित्सक की ओर से निमता थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अंकुश और सनी बताये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित चिकित्सक का नाम प्रकाश दास है. उनका आरोप है कि उनके एक निर्माणाधीन मकान का काम चल रहा है, जिसके लिए एक सिंडिकेट की ओर से उसके पास से निर्माण सामग्री लेने के लिए दबाव दिया जा रहा था. उसके पास से नहीं लेने के कारण उसके गुट के लोगों ने आकर धमकी दी. उनके श्रमिक और राजमिस्त्री पर हमला हुआ. मंगलवार को निर्माण कार्य के दौरान कुछ लोगों ने आकर धमकी दी. उनके मीटर बॉक्स को तोड़ दिया गया. उनसे भी धक्कामुक्की की गयी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है