तस्वीर पोस्ट करने का विरोध करने पर हमला
सोशल मीडिया पर भतीजी की तस्वीर पोस्ट करने का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. आरोपी युवक ने युवती के चाचा को धारदार ब्लेड से घायल कर दिया.
बैरकपुर. सोशल मीडिया पर भतीजी की तस्वीर पोस्ट करने का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. आरोपी युवक ने युवती के चाचा को धारदार ब्लेड से घायल कर दिया. उसका कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड 16 स्थित मुंशी मंडल रोड के छाई माठ इलाके की है. आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुहर्रम के दिन स्थानीय युवक इमरान मोरल उर्फ लाल्टू ने मोबाइल फोन से एक तस्वीर ली, कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तस्वीर में लाल्टू के पीछे इलाके की एक युवती की तस्वीर दिख रही थी. युवती के चाचा शेख मैनुद्दीन ने इसका विरोध किया कि उनके भतीजी की तस्वीर को क्यों पोस्ट किया गया.
आरोप है कि लाल्टू ने शेख मैनुद्दीन की गर्दन और पीठ पर ब्लेड से वार कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से मैनुद्दीन को बैरकपुर बीएन बोस अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद उन्हें कमरहट्टी के सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है