भाटपाड़ा : भाजपा नेता पर हमला, तृणमूल पर आरोप
उत्तर 24 परगना की भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड 12 के केला बागान लाइन में सोमवार रात एक भाजपा नेता को बुरी तरह पीटा गया.
बैरकपुर
. उत्तर 24 परगना की भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड 12 के केला बागान लाइन में सोमवार रात एक भाजपा नेता को बुरी तरह पीटा गया. घटना का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है. जानकारी के मुताबिक, घायल भाजपा नेता का नाम विनय मंडल है. वह जगदल के जेजेआइ जूट मिल में श्रमिक सगंठन का नेता भी है. उनका अस्पातल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि विनय रात में घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने हमला किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित भाजपा नेता विनय मंडल का आरोप है कि भाजपा करने के कारण ही तृणमूल के लोगों ने हमला किया है. उनका सिर फोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि घर के सामने ही उनके भाई को कुछ लोग पीट रहे थे. वहां पहुंचते ही उन पर भी उन्होंने हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही हमलावरों ने उनकी पिटाई की. उन्होंने बताया कि घटना में टीपू, अविनाश और सजल समेत कई तृणमूल समर्थित बदमाश शामिल हैं.
इधर, इस संबंध में बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा है कि तृणमूल समर्थित गुंडों टीपू, सोनू, अविनाश और उनके सहयोगियों ने हमला किया. अनगिनत शिकायतों के बावजूद बैरकपुर सिटी पुलिस चुप्पी साधे हुए है और असामाजिक तत्वों का समर्थन कर रही है, इसलिए इस तरह के हमले बढ़ रहे हैं. क्या इसी तरह चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना चाहती है. चुनाव आयोग से आग्रह है कि उनके खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई हो, अन्यथा ये असामाजिक तत्व नागरिकों के मतदान के अधिकार को छीन लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल ने राज्य में इतना विकास किया है, तो उन्हें हिंसा का सहारा क्यों लेना पड़ रहा है. इधर, तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है. तृणमूल का दावा है कि यह भाजपा की आपसी रंजिश का नतीजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है