तीन पुलिसकर्मी घायल दो महिलाएं हुईं गिरफ्तारसंवाददाता, बारुईपुर दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना अंतर्गत जालाबेरिया-2 ग्राम पंचायत अधीन पयतारहाट इलाके में सोमवार को एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें दो एसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की भी बात सामने आयी है. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनके नाम रबिया सरदार एवं मासूदा सरदार बताये गये हैं. रबिया आरोपी सद्दाम लश्कर की पत्नी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पयतारहाट निवासी सद्दाम लश्कर के खिलाफ लूटपाट की शिकायत मिली थी. आरोप है कि सद्दाम सोने की मूर्ति बेचने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाता है. जो मूर्ति खरीदने आता है, उसे लूट लेता था. वह काफी समय तक क्षेत्र से बाहर था. मामले की जांच में जुटी पुलिस सद्दाम को पकड़ने के लिए उसके पयतारहाट स्थित घर पहुंची थी. आरोप है कि सद्दाम के घरवालों ने पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपी के घर में मिली सुरंग सद्दाम लश्कर के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुरंग मिली. यह सुरंग उसके घर से बाहर के एक खाल तक गयी है. पुलिस का मानना है कि सद्दाम इसी सुरंग से फरार हो गया. क्या कहते हैं एसपी बारुईपुर पुलिस जिला के एसपी पलाशचंद्र ढाली ने कहा कि पुलिस पर फायरिंग की गयी या नहीं, यह जांच का विषय है. लेकिन बंदूक दिखायी गयी. यह घटना सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. आरोपी सद्दाम की तलाश की जा रही है. इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है