24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोटर पर हमला मामला, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुख्य आरोपी सहित छह अरेस्ट

मुख्य आरोपी सहित छह अरेस्ट सभी आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा कोलकाता. काशीपुर थाना अंतर्गत सिंथी इलाके में राजेंद्र राय चौधरी लेन स्थित एक ऑफिस में प्रमोटर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अभिजीत मंडल उर्फ राना, सायन बनर्जी, विशाल देव, मोनू पांडेय, जीतेन कुमार पाल और कंवलजीत शी बताये गये हैं. शनिवार को घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जीतेन और कंवलजीत को गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को मुख्य आरोपी अभिजीत व अन्य तीन पकड़े गये. अभिजीत ओडिशा भागने के फिराक में था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे खड़गपुर से दबोचा. पुलिस ने सभी आरोपियों को रविवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने सभी को 18 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले सिंथी निवासी एक प्रमोटर से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. रुपये नहीं देने पर शुक्रवार की रात प्रमोटर के ऑफिस में कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया था. प्रमोटर से मारपीट की गयी. साथ ही 1.95 लाख नकदी और अंगूठी भी लूट लिये. प्रमोटर की हत्या के आरोपी भागे दूसरे राज्य हावड़ा स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर कोलकाता. करया थाना क्षेत्र स्थित शमसुल हुदा रोड में शुक्रवार तड़के प्रमोटर शमशेर अली की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आरोपियों के दूसरे राज्य में भागने की आशंका जतायी जा रही है. मामले की जांच कर रही लालबाजार की होमीसाइड शाखा की टीम को यह जानकारी मिली है. हावड़ा स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी ट्रेन से दूसरे राज्य भाग गये होंगे. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि वे स्कूटर या बाइक से अन्य राज्यों में चले गये होंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस राज्य के कई टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि गत शुक्रवार को करया इलाके के शमसुल हुदा रोड स्थित शमशेर के कार्यालय से उसका शव बरामद हुआ था. हत्या का आरोप शमशेर के करीबी राहुल और उसके एक साथी पर लगा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी बिहार या किसी अन्य राज्य में भाग गये होंगे. पुलिस को पता चला है कि पैसों के लेनदेन को लेकर राहुल का एक साल पहले शमशेर से विवाद हुआ था. किसी तरह मामला सुलझा था. वारदात से एक सप्ताह पहले भी दो दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. शमशेर ने राहुल की पिटाई कर दी थी. आशंका है कि बदले की भावना के तहत शमशेर की हत्या की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें