भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लिखी दीवार पर रंग डालने का विरोध करने पर हमला
उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में लिखी दीवार पर रंग डालने का विरोध करने पर भाजपा समर्थकों पर हमला किया गया.
– तृणमूल पर लगा है घटना का आरोप
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में लिखी दीवार पर रंग डालने का विरोध करने पर भाजपा समर्थकों पर हमला किया गया. आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों हमला किया है. हालांकि, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है. घायलों में कालिदास बाछार नामक एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. उसे बशीरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं, स्थानीय तृणमूल नेता कौशिक दत्ता ने कहा कि भाजपा के लोगों ने खुद ही उस दीवार पर रंग डाला है और तृणमूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में तृणमूल का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है. भाजपा चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है