तृणमूल पार्षद के कार्यालय पर हमला चार आरोपी अरेस्ट

दक्षिण 24 परगना के राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड एक के पार्षद व तृणमूल कांग्रेस के नेता पिंटू देवनाथ के कार्यालय पर हमला व तोड़फोड़ की घटना के आरोप में नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:14 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड एक के पार्षद व तृणमूल कांग्रेस के नेता पिंटू देवनाथ के कार्यालय पर हमला व तोड़फोड़ की घटना के आरोप में नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम तुकाई, असित हालदार, गोपाल देवनाथ और तारक दास बताये गये हैं. पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि गत शनिवार को गरिया स्टेशन के पास स्थित तृणमूल पार्षद देवनाथ के कार्यालय में बदमाशों ने हमला कर दिया था. घटना में बापी हाजरा, प्रताप मिश्रा, बाप्पा और राजकुमार नामक चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्षद देवनाथ ने दावा किया कि आरोपी भाजपा कार्यकर्ता हैं, लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने तृणमूल में शामिल होने की कोशिश की थी.

हालांकि, भाजपा के स्थानीय नेताओं की ओर से दावा किया गया कि हमलावर और जिन पर हमले किये गये, दोनों ही तृणमूल से जुड़े हैं और उपरोक्त मामले में उनकी पार्टी किसी भी तरह से इसमें शामिल नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version