बर्दवान उत्तर में पार्टी का झंडा लगाते तृणमूलकर्मी पर हमला, आरोप का भाजपा ने किया खंडन
हमले का आरोप तृणमूल ने भाजपा पर लगाया है. भाजपा ने खंडन किया. बर्दवान-दुर्गापुर से तृणमूल प्रार्थी कीर्ति आजाद उपचाराधीन कार्यकर्ता से मिले और उसका हाल जाना.
पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के बर्दवान-उत्तर के बघार-दो अंचल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के लिए अपनी पार्टी के झंडे लगा रहे थे, तभी उन पर कुछ विरोधी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. एक तृणमूलकर्मी को बेरहमी से पीटा गया. इससे जख्मी कार्यकर्ता अर्णब सेन को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
हमले का आरोप तृणमूल ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया है, जिसका भाजपा नेताओं ने खंडन किया. इसका पता चलने पर बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट से तृणमूल प्रार्थी कीर्ति आजाद उक्त अस्पताल में जाकर उपचाराधीन कार्यकर्ता से मिले और उसका हाल जाना.
हमले की निंदा करते हुए कीर्ति आजाद ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता अब गुंडागर्दी पर उतारू हो गये हैं. तृणमूलकर्मियों व समर्थकों पर जहां-तहां हमले किये जा रहे हैं. यह भी इल्जाम लगाया कि तृणमूलकर्मी को पीटने के बाद हमलावर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए चले गये. कहा कि आम चुनाव से पहले ही भाजपा के लोग हिंसा करने लगे हैं.
बर्दवान-दुर्गापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ऊल-जलूल बयान देकर अपने कार्यकर्ताओं को उकसा रहे हैं. स्वस्थ लोकतंत्र में इसकी गुंजाइश नहीं है. तृणमूल चाहती है कि यहां शांतिपूर्ण ढंग से आम चुनाव हों. चुनावी माहौल में हिंसा व मारपीट करनेवालों के खिलाफ सख्त कानूनी के लिए तृणमूल आवाज बुलंद करेगी.
एक अन्य तृणमूलकर्मी ने दावा किया कि दुर्गापुर में चुनाव प्रचार करते दिलीप घोष के खिलाफ कुछ लोगों ने ‘गो बैक’ के नारे यूं ही नहीं लगाये. मेदिनीपुर से निकाल कर उन्हें बर्दवान-दुर्गापुर का प्रत्याशी भाजपा ने बना तो दिया है, लेकिन उन्हें यहां भाव नहीं मिल रहा.
सेन परिवार ने बताया कि अर्णब व उसके दोस्त बघार-दोअंचल में मंगलवार रात तृणमूल के झंडे बांध रहे थे, तभी कुछ भाजपाइयों ने आकर उन पर हमला कर दिया. विरोध करने पर एक तृणमूलकर्मी को उन लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में लग गयी है.
बर्दवान-उत्तर के विधायक निशीथ मलिक ने मांग की कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. अस्पताल में घायल तृणमूलकर्मी से मिलने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि घटना से वह पार्टी आलाकमान को अवगत करायेंगे.