23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने का विरोध करने पर कर दिया हमला

घर की महिला सदस्यों समेत अन्य किसी को भी नहीं छोड़ा गया. छह साल के बच्चे की भी पिटाई की गयी.

राजराहट. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट थाने के भातुरिया इलाके घर के सामने शराब पीने का विरोध करने पर घुसकर एक परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर पिटाई की गयी. घर की महिला सदस्यों समेत अन्य किसी को भी नहीं छोड़ा गया. छह साल के बच्चे की भी पिटाई की गयी. आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. घटना से इलाके में तनाव है. पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत की है. स्थानीय तृणमूल नेता कल्याण लोध के साला हीरक मुखोपाध्याय समेत कई के खिलाफ आरोप हैं.

परिजनों ने आरोप लगाया कि वे थाने में गये, तो पुलिस ने पहले शिकायत नहीं दर्ज की. बाद में शिकायत दर्ज हुई. सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात उक्त इलाके में एक घर के सामने ही कुछ मनचले अड्डा लगाकर शराब पी रहे थे. सबसे पहले परिवार के सदस्य कुशल चक्रवर्ती ने घटना का विरोध किया, तो उसे बदमाशों ने गाली दी. कुशल की मां ने कहा कि उनका बेटा ड्यूटी से घर लौटा था. कुछ लोग उनके घर के सामने बैठ कर शराब पी रहे थे. उनके बेटे ने विरोध किया, तो बदमाश उससे दुर्व्यवहार करने लगे. यह सुन कर बड़ा भाई भी विरोध करने गया, तो उसे भी धक्का दिया गया. उनकी मां गयी, तो उनसे भी धक्कामुक्की की गयी. इस दौरान बड़ा भाई का मोबाइल फोन गिर गया. फिर बदमाशों ने घर में घुसकर सदस्यों को मारा-पीटा. आरोप है कि घर की महिलाओं पर भी बदमाशों ने हाथ उठाये. इधर, राजारहाट के तृणमूल नेता कल्याण लोध का कहना है कि हीरक मुखोपाध्याय उनके चचेरे साला हैं, अब उसकी जिम्मेदारी वह नहीं ले सकते हैं. कौन कहां शराब पीकर क्या करेगा, इसका जिम्मा वह नहीं ले सकते. गलत करने वाले के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.

इधर, पीड़ित कुशल चक्रवर्ती ने कहा कि उनके माता-पिता को भी पीटा गया. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे और सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे, ताकि फिर ऐसी घटना न हो. वे लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. उनलोगों को हत्या की धमकी भी दी गयी है. उन्होंने अनुरोध किया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें