सरकारी जमीन कब्जा कर पार्टी ऑफिस बनाने की कोशिश, पुलिस ने रोका निर्माण कार्य

मौके पर निर्माण सामग्री रखी हुई है. साथ ही पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 1:30 AM

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ दार्जिलिंग मोड़ वन विभाग के करीब पानागढ़ मोरग्राम सड़क के किनारे पीडब्लूडी की जमीन कब्जा कर बनाये जा रहे पार्टी ऑफिस के निर्माण कार्य को पुलिस ने बंद करा दिया. अवैध निर्माण का आरोप तृणमूल पर लगा है. मौके पर निर्माण सामग्री रखी हुई है. साथ ही पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था. बाद में झंडा वहां हटा दिया गया. इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा नेता इंद्रजीत ढाली ने कहा कि सत्ताधारी दल की मुखिया ही सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दे रही हैं वहीं पानागढ़ दार्जिलिंग मोड़ पर सरकारी जमीन पर सत्ताधारी दल की ओर से पार्टी ऑफिस बनाया जा रहा है. दूसरी ओर कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष नव कुमार सामंत का कहना है कि उनकी जानकारी में यह बात नही है. यदि कोई ऐसा कर रहा है तो वह गलत है. मामले की जांच कर वह पता लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version