आरजी कर अस्पताल मामला : पूर्व मंत्री व तमलुक से तृणमूल के विधायक ने वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर की टिप्पणी हल्दिया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म व हत्या के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री और तमलुक से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सौमेन कुमार महापात्र के बेटे का नाम कथित तौर पर जोड़ कर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हुए हैं. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री महापात्र ने मंगलवार को पांसकुड़ा स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर दावा किया कि उक्त मामले में उनके बेटे का नाम जोड़ कर उसे बदनाम करने व फंसाने की कोशिश की जा रही है. सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट की कोई सच्चाई नहीं है. महापात्र ने कहा : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीजीटी की एक छात्रा की मौत के मामले में सोशल मीडिया जो नाम सामने लाया जा रहा है, वह सच नहीं है. मेरे बेटे का नाम बोधिसत्व महापात्र है. वर्तमान में वह पांसकुड़ा-एक पीतपुर ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच के रूप में कार्यरत है. जिस छात्रा की मौत हुई है, वह मेरी बेटी जैसी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिये हैं. हम भी उचित जांच चाहते हैं. मैं, मेरा बेटा और परिवार जांच के हित में हर संभव मदद करेंगे. इस दिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से वह अपनी पार्टी के ‘गुड बुक’ से दूर हैं. उनके परिवार को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची जा रही है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान महापात्र की पत्नी व पांसकुड़ा शहर की तृणमूल महिला कांग्रेस की नेता सुमना महापात्र भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि उनके परिवार की इस तरह की बदनामी से वह सदमे में हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनके परिवार की इज्जत को इस तरह से धूमिल नहीं किया जा सकता और सही जांच से सच्चाई सामने आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है