अब डिजिटल अटेंडेंस मशीन से होगी हाजिरी

पूर्व बर्दवान के एक विद्यालय में विद्यार्थियों की हाजिरी के लिए लिया जायेगा तकनीक का सहारा

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:23 AM
an image

मुकेश तिवारी, बर्दवान/पानागढ़ अबतक स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं की विद्यालय के कक्षा में जाने के बाद शिक्षक द्वारा हाजिरी (अटेंडेंस) ली जाती थी. लेकिन पहली बार जिले के किसी विद्यालय में स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजिटल अटेंडेंस मशीन की शुरुआत की गयी है. इस डिजिटल अटेंडेंस मशीन को विद्यार्थियों के लिए चालू कर दिया गया है. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में मौजूद उदयपल्ली शिक्षा निकेतन हाइस्कूल में यह सिस्टम शुरू किया गया है. केवल छात्र छात्राएं ही नही बल्कि शिक्षक शिक्षिकाओं को भी इस डिजिटल अटेंडेंस से हाजिरी लगानी पड़ेगी. इस मशीन के जरिए स्कूल अधिकारी और अभिभावक एसएमएस के जरिए पूरा मामला जान सकते हैं कि छात्र कब स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं या कब घर के लिए निकल रहा है. स्थानीय विधायक खोकन दास ने स्कूल प्राचार्य डॉ गोपाल घोषाल की इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ऐसी मशीनें विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हैं. वह चाहते हैं कि इसे अन्य स्कूलों में भी स्थापित किया जाये. शिक्षा विभाग के अधिकारी अरुण कुमार मंडल ने बताया कि यह पहली बार है कि जिले के किसी स्कूल में इस तरह की डिजिटल अटेंडेंस मशीन लगायी गयी है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जिससे छात्रों की सुरक्षा काफी बढ़ जायेगी. उदयपल्ली शिक्षा निकेतन हाइस्कूल के प्राचार्य डॉ गोपाल घोषाल ने कहा कि स्कूल में डिजिटल अटेंडेंस मशीन के शुरू होने से छात्र छात्राओं में भी खुशी है. सिस्टम को पाने के लिए पहले चरण में इस स्कूल के पांचवीं और छठी कक्षा के विद्यार्थियों को आईडी कार्ड दिये गये. उन्होंने कहा कि अगले चरण में सभी विद्यार्थियों को यह कार्ड देने की व्यवस्था की जायेगी. प्राचार्य डॉ गोपाल घोषाल ने बताया कि छात्रों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली आमतौर पर उपस्थिति को सटीक रूप से दर्ज करने के लिए लगाई गयी है. यह डिजिटल अटेंडेंस मशीन फिंगरप्रिंट पहचान, चेहरे की पहचान, आइरिस पहचान या आवाज पहचान जैसी तकनीकों का उपयोग करती है. उपस्थिति ट्रैकिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और सटीक और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए सिस्टम को स्कूल की मौजूदा छात्र सूचना प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है. छात्रों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का एक मुख्य लाभ इसकी सटीकता है. बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग करके, सिस्टम प्रत्येक छात्र की उपस्थिति को सटीक रूप से पहचान और रिकॉर्ड कर सकता है, जिससे प्रॉक्सी उपस्थिति या मैन्युअल ट्रैकिंग के कारण होने वाली त्रुटियों की संभावना समाप्त हो जाती है. एक स्वचालित छात्र उपस्थिति प्रणाली एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग कक्षा या अन्य शैक्षणिक सेटिंग में छात्रों की उपस्थिति को ट्रैक करने और रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है. इस प्रकार की प्रणाली आम तौर पर उपस्थिति ट्रैकिंग के पारंपरिक तरीकों, जैसे कि मैनुअल साइन-इन शीट या रोल कॉल, को अधिक कुशल और सटीक तरीकों से बदल देती है. यह स्कूलों और शिक्षकों को कई लाभ प्रदान कर सकता है, जैसे समय की बचत, उपस्थिति की सटीकता में सुधार, और अनुपस्थिति के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version