डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यशाला

एकजुट होकर काम करने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 12:55 AM

बर्नपुर. आसनसोल नगर निगम प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को बोरो सात अंतर्गत संप्रीति हॉल में डेंगू को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. मौके पर उपमेयर वसीमुल हक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद कहंकशा रियाज, सोना गुप्ता, गुरमीत सिंह, कंचन मुखर्जी, श्रावणी विश्वास, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक गांगुली आदि मौजूद थे. सीएमओ डॉ दीपक गांगुली ने स्वास्थ्य कर्मी, वेक्टर टीम, सुपरवाइजर्स, निर्मल बंधू, विभिन्न वार्ड के पार्षदों आदि को डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूक होकर कार्य करने का निर्देश दिया. डॉ. दीपक गांगुली ने कार्यशाला में कचरे को एक स्थान पर जमा करने, जम जमाव को रोकने, मच्छर के लार्वा को खत्म करने, बुखार से प्रभावित रोगियों पर ध्यान देने आदि मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू के रोगियों की पहचान कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था करने तथा समाज को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए कहा. इस दौरान उपमेयर वसीमुल हक ने कहा कि घरों में सर्वे के दौरान बंद तथा खाली पडे़ मकानों की विशेष तौर पर जांच करना जरूरी है कि कहीं उन घरों में जलजमाव की समस्या तो नहीं है. मकान मालिक से संपर्क कर जलजमाव की सफाई कराने के लिए निगम प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करनी होगी. श्री हक ने स्वास्थ्य कर्मी, सुपरवाइजर्स, निर्मल बंधु तथा जनप्रतिनिधियों से मिलकर डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version