हल्दिया. एगरा थाना क्षेत्र के सहारा गांव स्थित एक शिशु शिक्षा केंद्र से देसी बम से भरा एक बैग व बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. घटना गुरुवार की देर रात की है. स्थानीय लोगों ने संदिग्ध हालत में एक बैग देखा, तो स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर वहां बम किसने रखे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है