चार विधानसभा सीटों पर छिटपुट झड़प और हिंसा के बीच हुआ मतदान
बागदा : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप
बागदा : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप तृणमूल ने आरोपों को किया खारिज बनगांव. उत्तर 24 परगना के बागदा विधानसभा सीट पर बुधवार को कुछ जगहों पर छिटपुट झड़प व हिंसा की घटनाएं हुईं. बागदा के गोदपुकुरिया में बूथ नंबर 187 और 188 में छप्पा वोट का आरोप सुन मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार विश्वास का तृणमूल के लोगों ने घेर कर विरोध किया. आरोप है कि उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी. भाजपा प्रत्याशी को घेरकर तृणमूल के लोगों ने गो बैक के नारे लगाये. इधर, तृणमूल ने दावा किया कि किसी बूथ पर छप्पा वोट नहीं पड़े हैं. इधर, सागरपुर एफपी स्कूल के 178 नंबर बूथ पर भाजपा के एक एजेंट साधन विश्वास को जान से मारने की धमकी दी गयी. घटना का आरोप तृणमूल पर लगा है. आरोप है कि उसके घर के सामने पटाखे जलाकर उसे डराया गया. भाजपा एजेंट ने दूसरे के घर में जाकर शरण ली. भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. बागदा के तृणमूल अध्यक्ष संजीत सरदार ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. वहीं, बागदा की तृणमूल उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर को ‘भारत सरकार’ का स्टिकर लगी एक कार में घूमते देखा गया. कार में उनकी मां, तृणमूल नेता व राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर भी थीं. मामला सामने आते ही कार पर लगे स्टिकर पर कागज चिपका दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है