बागडोगरा एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

केंद्र सरकार ने उत्तर बंगाल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दे दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 1:06 AM

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहल ने रास में एक सवाल के जवाब में दी जानकारी

संवाददाता, कोलकाता

केंद्र सरकार ने उत्तर बंगाल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता दे दी गयी है. परिणामस्वरूप, कोई भी सरकारी या निजी एयरलाइन बागडोगरा हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहल ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के अधीन बागडोगरा हवाईअड्डे का उपयोग सेना की अनुमति से नागरिक उड़ानों के लिए किया जाता था. लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रूप में मान्यता दी गयी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने हाल ही में 116 देशों के साथ द्विपक्षीय उड़ान समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. इसमें देश के कई शहरों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मान्यता दी गयी है. इनमें बागडोगरा भी शामिल है. केंद्र सरकार ने बागडोगरा को प्वॉइंट ऑफ कॉल घोषित किया है. इस मान्यता के साथ, कोई भी घरेलू या विदेशी कंपनी बागडोगरा हवाईअड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू करने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया है और उसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अलग से फंड आवंटित किया है. बताया गया है कि अब तक केवल भूटान के विमानों को ही बागडोगरा में उतरने की इजाजत थी. स्थानीय लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा बागडोगरा में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उतरने की इजाजत देने से उद्योग और पर्यटन के दरवाजे खुल जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version