21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC-BJP ने शहीद बेदी पर दी श्रद्धांजलि, तृणमूल का वार- भाजपा राजनीति कर रही, बीजेपी ने कहा- सरकार निष्क्रिय

दोपहर 12 बजे तृणमूल द्वारा बनाई गई शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया. शहीद बेदी को श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा, 'बीजेपी बागटूई के साथ राजनीति कर रही है. यह ठीक नहीं है. हमारी मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों की यथासंभव मदद की है. लेकिन बीजेपी वोट की राजनीति कर रही है.'

मुकेश तिवारी, बीरभूम. बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बड़साल ग्राम पंचायत अधीन बागटूई में भले ही शहीद बेदी तृणमूल ने भाजपा के बाद बनाई हो लेकिन मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री सबसे पहले बागटूई में शहीद दिवस मनाने पहुंच गए. मौके पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक तथा राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, विधायक विकास रायचौधरी, अभिजीत सिंह, अशोक चट्टोपाध्याय, तृणमूल नेता काजल शेख, मलय मुखोपाध्याय, रामपुरहाट एक नंबर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सैयद सिराज जिम्मी और स्थानीय जिला नेता उपस्थित थे.

12 बजे TMC ने किया शहीद बेदी पर माल्यार्पण

सभी नेताओं ने आज दोपहर 12 बजे तृणमूल द्वारा बनाई गई शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया. शहीद बेदी को श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा, ‘बीजेपी बागटूई के साथ राजनीति कर रही है. यह ठीक नहीं है. हमारी मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों की यथासंभव मदद की है. लेकिन बीजेपी वोट की राजनीति कर रही है.’ बता दें कि पिछले साल 21 मार्च को रामपुरहाट के बागटूई गांव में बच्चों सहित 10 महिलाओं की हत्या कर जला दी गई थी.

12 घरों में आग लगा दी

रामपुरहाट एक प्रखंड के बड़साल पंचायत के उप प्रधान भादू शेख की बम विस्फोट में मौत के बाद बागटूई गांव में हिंसा भड़क गयी थी और 12 घरों में आग लगा दी गई. भादू शेख के अनुगामियों ने 10 लोगों को जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. आज इस घटना के एक वर्ष बीत गए है. आज घटना की बरसी पर तृणमूल और भाजपा के बीच बागटूई गांव में शहीद बेदी पर राजनीतिक द्वंद खड़ा हो गया है. इससे पहले सोमवार को भाजपा ने बागटूई में मारे गए एक परिवार के रिश्तेदार मिहिलाल शेख के घर शहीद बेदी बनाई है.

Also Read: ईडी की अर्जी के बाद अदालत ने अनुब्रत मंडल को भेजा तिहाड़ जेल, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को

शुभेंदु अधिकारी ने बागटूई नरसंहार मामले की भर्त्सना की

खबर फैलते ही तृणमूल ने भी गांव में शहीद बेदी बना डाली और बीजेपी के शहीद बेदी के ठीक सामने तृणमूल की शहीद बेदी तैयार की गई है. हालांकि, भले ही भाजपा के शहीद बेदी पहले बने हो, लेकिन तृणमूल शहीद बेदी पर पहले श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच गई और श्रद्धांजलि अर्पित कर वहां से लौट गई. वहीं भाजपा ने इसे काला दिवस के रूप में मनाते हुए मौन जुलूस निकाला. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने बागटूई नरसंहार मामले की तीव्र रूप से भर्त्सना करते हुए कहा कि आज पीड़ित परिवार जिस मुहाने पर खड़ा है आज शासक दल के खिलाफ सवाल खड़ा कर रहा है.

बरसी पर सीपीएम का मौन जुलूस

बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बड़साल ग्राम पंचायत अधीन बागटूई नरसंहार की घटना की बरसी पर मंगलवार शाम को सीपीएम द्वारा भी इस घटना के प्रतिवाद में एक विशाल जुलूस निकाल कर इस काला दिवस का पालन किया गया. मौके पर सीपीएम के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने इस घटना को लेकर तीव्र रूप से भर्त्सना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नारकीय हत्याओं के पीछे शामिल हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें