बहूबाजार : हथियारों के साथ दबोचा गया आरोपी

छह सिंगल शॉटर व 100 राउंड कारतूस जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:16 PM

छह सिंगल शॉटर व 100 राउंड कारतूस जब्त

कोलकाता. कोलकाता में एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बहूबाजार से बड़ी संख्या में बिहार के मुंगेर में निर्मित हथियारों के साथ एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अब्दुल माजिद (48) है. उसके कब्जे से छह सिंगल शॉटर व 100 राउंड कारतूस जब्त किये गये हैं. आरोपी हावड़ा के लिलुआ रेलवे कॉलोनी स्थित न्यू जेनिस रोड के रेलवे क्वार्टर में रहता है. उसे बहूबाजार थानाक्षेत्र स्थित बीएन सरकार सरणी स्थित सेंट्रल मेडिकल डिपार्टमेंट के निकट से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें खबर मिली थी कि मतदान के पहले एक आर्म्स सप्लायर हथियारों की सप्लाई करने मध्य कोलकाता आने वाला है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने वहां निगरानी शुरू कर दी थी. बहूबाजार में एक शख्स पर संदेह होने व उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से ये हथियार जब्त किये गये. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version