मतगणना केंद्रों में मोबाइल के साथ प्रवेश करने पर लगी रोक
आदेश के अनुसार, रिटर्निंग ऑफिसर और काउंटिंग ऑब्जर्वर ही मोबाइल के साथ मतगणना केंद्रों में प्रवेश कर सकेंगे.
कोलकाता. चुनाव आयोग के काउंटिंग कर्मी और काउंटिंग एजेंट अब अपने मोबाइल फोन के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. आयोग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त देश के विभिन्न राज्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) के साथ बैठक में यह निर्णय लिया. राज्य के सीइओ कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आदेश के अनुसार, रिटर्निंग ऑफिसर और काउंटिंग ऑब्जर्वर ही मोबाइल के साथ मतगणना केंद्रों में प्रवेश कर सकेंगे. मतगणना केंद्रों पर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने वालों पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी. इस संबंध में सीइओ कार्यालय की ओर से बताया गया है कि उम्मीदवार भी अपने फोन के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. काउंटिंग के दौरान मतगणना केंद्रों की निगरानी केंद्रीय बलों द्वारा की जायेगी. देश भर में चार जून को मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है