अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को छोड़ कर किसी दूसरे के घुसने पर रोक संवाददाता, कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जारी जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस ने यहां बाहरी या दूसरे मेडिकल कॉलेज के छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों को छोड़ कर दूसरे किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा. अस्पताल में घुसनेवाले लोगों के पहचान पत्र देख कर ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है. क्या हैं जूनियर डॉक्टरों की प्रमुख मांगें जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि इस घटना को किसी एक व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया है. इसमें कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं. ऐसे में जूनियर डॉक्टर्स इस घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज का खुलासा करने की भी मांग की जा रही है. उक्त सभी मांगों को पूरा करने के लिए 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. जूनियर डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे हड़ताल जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है