संसद में मीडिया पर प्रतिबंध तानाशाही कृत्य : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संसद परिसर में मीडिया पर लगाये गये कथित प्रतिबंधों को तानाशाही कृत्य करार देते हुए केंद्र की आलोचना की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 1:00 AM

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संसद परिसर में मीडिया पर लगाये गये कथित प्रतिबंधों को तानाशाही कृत्य करार देते हुए केंद्र की आलोचना की. संसद भवन के प्रवेश और निकास द्वार के पास मीडियाकर्मियों को सांसदों से बातचीत करने और इसे कैमरे में रिकॉर्ड करने की इजाजत थी, लेकिन अब उन्हें उनके लिए बनाये गये घेरे में ही सीमित कर दिया गया है. विधानसभा में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में सुश्री बनर्जी ने कहा: यह तानाशाही कृत्य है. विपक्ष को इस तानाशाही के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. सीएम ने राज्यसभा में अपनी पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन को फोन कर इस मुद्दे को उठाने को कहा. इससे पहले दिन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मीडिया पर लगाये गये प्रतिबंधों को हटाने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version