बंडेल शूटआउट : हत्या के आरोप में भतीजा हिरासत में
लाल बाबू का घर देवानंदपुर ग्राम पंचायत के न्यू काजिडांगा इलाके में है. बुधवार की रात घर से कुछ ही दूरी पर प्वाइंट ब्लैंक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. इलाके में दहशत को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
पश्चिम बंगाल के हुगली में बुधवार रात को बंडेल स्टेशन (Bandel Station) पर ट्रेन से उतरकर घर जा रहे कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी लाल बाबू ग्वाला की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने उनके भतीजे को हिरासत में लिया है. बुधवार रात ही उनके भतीजे आदित्य ग्वाला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आदित्य नैहाट्टी ऋषि बंकिम कॉलेज का छात्र है. हालांकि उसकी मां का दावा है कि घटना के समय आदित्य घर पर ही था.लाल बाबू का घर देवानंदपुर ग्राम पंचायत के न्यू काजिडांगा इलाके में है. बुधवार की रात घर से कुछ ही दूरी पर प्वाइंट ब्लैंक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. इलाके में दहशत को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हालांकि लाल बाबू की हत्या किस कारण से की गयी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस पारिवारिक विवाद के साथ-साथ लाल बाबू की जीवनशैली की भी जांच कर रही है. बताया जाता है कि लाल बाबू के भाई धर्मेंद्र ग्वाला की 2001 में नीलू से शादी हुई थी. 2004 में उनका अलगाव हो गया था, लेकिन तलाक नहीं हुआ. न्यू काजिडांगा में वे कुछ घरों की दूरी पर रहते हैं. लाल बाबू के भाई धर्मेंद्र भी कोलकाता निगम में काम करते हैं.वहीं, लाल बाबू के परिजन इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं कि उनकी हत्या किस कारण से की गयी.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल बोस के मानहानि मामले की सुनवाई अब 10 जुलाई को
धर्मेंद्र की सास का दावा है कि लाल बाबू कोई सज्जन व्यक्ति नहीं थे
वहीं, धर्मेंद्र की सास सुशीला देवी का दावा है कि लाल बाबू कोई सज्जन व्यक्ति नहीं थे. उन्होंने कई शादियां की थीं और वह शराब पीकर गाली-गलौज भी करते थे. इलाके में उनसे कोई भी उलझना नहीं चाहता था. घर में भी अशांति रहती थी.चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के अनुसार, लाल बाबू का कुछ समाजविरोधी तत्वों से भी संबंध था. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार तक स्थगित