बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने सीआइडी के सामने किया खुलासा

हत्या के बाद फ्रिज में शव रख कर रातभर जश्न मनाते रहे आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:18 PM

हत्या के बाद फ्रिज में शव रख कर रातभर जश्न मनाते रहे आरोपी कोलकाता. बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या करने के आरोप में सीआइडी की टीम ने मुख्य आरोपी जिहाद हवलदार (36) को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को बशीरहाट अदालत में पेश करने पर आरोपी को 12 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. गिरफ्तार आरोपी पेशे से कसाई है. वह बांग्लादेशी नागरिक है. बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार कर वह कोलकाता आया था. यहां से मुंबई फरार हो गया. वहां कसाई खाने में काम करने लगा. सांसद की हत्या के बाद शव को उसने ही कई टुकड़ों में काट कर अलग किया था. सांसद के व्यवसायिक दोस्त व घटना के मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन से हत्या की सुपारी दी थी. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि फ्लैट में अख्तरुज्जमां की गर्लफ्रेंड शिलास्ता रहमान और दो अन्य आरोपी मुस्तफिजुर और फैजल भी मौजूद थे. सांसद को वहां लाने के बाद शराब पिलाकर उन्हें बेहोश किया गया. फिर उनके शरीर से चमड़े को छील कर अलग किया गया. इसके बाद हड्डियों व चमड़े के अनगिनत टुकड़े कर शरीर के अंगों पर हल्दी और नमक लगाया, ताकि वे जल्दी सड़ जायें. इसके बाद उन्हें पॉलिथीन के तीन पैकेट में भरकर रातभर फ्रिज में रखा गया. इसके बाद आरोपियों ने पूरी रात पास के कमरे में बैठकर मौज-मस्ती की. हत्या की रात फ्लैट में मौजूद युवती की पुलिस कर रही तलाश : सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी फ्रीज से शव के टुकड़े भरे हुए पॉलिथीन ट्रॉली बैग में भरकर अगले दिन सुबह फ्लैट से बाहर निकले. जिहाद का दावा है कि उसने मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन के आदेश पर शव को टुकड़ों में काटा और गायब करने की योजना बनायी. जाहिद ने सीआइडी को बताया कि वह अन्य आरोपियों के साथ एप कैब से भांगड़ के बसंती हाइवे पर घूमता रहा. इसके बाद ट्रॉली बैग से शव के टुकड़ों को भांगड़ के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिये. पुलिस को घटना के दौरान आरोपियों के साथ फ्लैट में मौजूद उस युवती की भी तलाश है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर शव की तलाश की जा रही है. हालांकि अबतक शव का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version