बड़ी संख्या में सीमा पर जुटे बांग्लादेशी भारत आना चाहते हैं, बीएसएफ ने रोका

बांग्लादेश छोड़ कर भारत में आने के लिए सीमा पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:44 AM

शेख हसीना, भारत माता की जय व जय श्रीराम के लगा रहे थे नारे एजेंसियां, कोलकाता . बांग्लादेश छोड़ कर भारत में आने के लिए सीमा पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं. सभी भारत में शरण चाहते हैं, लेकिन बीएसएफ ने सभी को सीमा पर ही रोक रखा है. जीरो प्वाइंट पर सभी शरणार्थी इस समय खड़े हैं. इसमें से कई अवामी लीग का नारा लगा रहा हैं, तो कई लोग जय श्रीराम का. शुक्रवार को कूचबिहार के शीतलकूची के पाठानटुली में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है. लेकिन अब भी कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. बड़ी संख्या में लोग इस समय भारत आने के लिए सीमा पर जुटे हुए हैं. बुधवार को भी जलपाईगुड़ी के बेरुबाड़ी सीमा पर भी सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे. यहां पर कोई कटीला तार नहीं है. बीएसएफ की ओर से बताया गया कि सभी जीरो प्वाइंट पर इंतजार कर रहे थे. वे लोग भारत आने की अनुमति मांग रहे थे. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद सभी को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया था. शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों को सीमा पर देखा गया. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के लालमनीरहाट जिला के गाईबांदा, पश्चिम गोतामारी, पूर्व गोतामारी इलाके के लोग यहां पहुंचे थे. शेख हसीना के समर्थन में नारा लगाने के साथ भारत माता की जय, जय श्रीराम का नारा भी लोगों को लगाते हुए देखा गया. बीएसएफ ने उन्हें भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी. सभी को जीरो प्वाइंट पर ही रोक दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version