बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बीएसएफ जवानों पर किया जानलेवा हमला

उत्तर 24 परगना में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता के अंतर्गत आने वाले इलाके में गत बुधवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बल के जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 1:28 AM

जवाबी कार्रवाई के बाद भागे हमलावर, धारदार हथियार बरामद संवाददाता, कोलकाता उत्तर 24 परगना में दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता के अंतर्गत आने वाले इलाके में गत बुधवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बल के जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया. सीमा चौकी डोबरपाड़ा इलाके में तैनात बीएसएफ की पांचवीं बटालियन के जवानों पर घुसपैठियों ने तेजधार वाले हथियारों से हमला कर बलपूर्वक भारतीय सीमा में आगे बढ़ने की कोशिश की. हालांकि, बीएसएफ ने उनके मंसूबे को सफल नहीं होने दिया. बीएसएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में पंप एक्शन गन (पीएजी) से फायरिंग की. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद घुसपैठियों वापस बांग्लादेश की ओर भाग खड़े हुए. घटनास्थल से धारदार हथियार बरामद हुए हैं. बिना बाड़ लगे इलाकों से घुसपैठियों व तस्करों को मिलती है मदद : हमले की घटना जहां हुई, वहां सीमा चौकी का ज्यादातर इलाका नदी के साथ और बिना तारबंदी का है. समय-समय पर नदी में पानी बढ़ जाने से भी बीएसएफ जवानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ काफी घने जंगल व ऊंची फसलें हैं, जिसकी वजह से तस्करों व घुसपैठियों को काफी मदद मिलती है. हालांकि, बीएसएफ के जवान लगातार यहां पर बोट व गश्त के जरिये इलाकों की निगरानी करते हैं. इस वजह से तस्कर व घुसपैठियों के मंसूबे विफल हो जाते हैं. हमले की घटना पर बीजीबी के समक्ष दर्ज कराया गया विरोध डोबरपाड़ा में हुए हमले के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बीजीबी के समक्ष बांग्लादेश की ओर से घुसपैठ की घटना व घुसपैठियों द्वारा बीएसएफ जवानों पर हमले पर विरोध जताया गया. हमले और बचाव में की गयी गोलीबारी के संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन में प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version