बांग्लादेश स्थित झिनाइदह के सांसद व वहां सत्तारूढ़ अवामी लीग की कालीगंज इकाई के उप-जिलाध्यक्ष अनवारुल अजीम चिकित्सा के लिए कोलकाता आये थे. उसके बाद से ही परिवार के साथ उनका संपर्क टूट गया है. सांसद के परिजनों ने इस मामले में चिंता जतायी है. पिछले तीन दिनों से उनकी कोई खबर परिजनों को नहीं मिल पा रही है. लापता समझे जा रहे बांग्लादेशी सांसद की बेटी मुमतारीन फिरदौस ने ढाका में पुलिस को इस आशय की सूचना दी. सांसद के पीएस अब्दुल रऊफ ने बताया कि 11 मई को वह चिकित्सा के कोलकाता पहुंचे थे. पिछले गुरुवार को उनके साथ अंतिम बातचीत हुई थी. इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को दी गई जानकारी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी इसकी जानकारी दी गयी है. इसके बाद बांग्लादेश से दिल्ली व कोलकाता में संपर्क किया गया.जानकारी के मुताबिक सांसद इसके पहले भी इलाज के लिए यहां आ चुके हैं. वह भारतीय सिम का इस्तेमाल भी करते हैं. जानकारी के मुताबिक बैरकपुर कमिश्नरेट में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस की प्राथमिक जांच में अंतिम टावर लोकेशन बिहार में मिला है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बैरकपुर कमिश्नरेट मामले की जांच में जुट गई है और उनकी तलाश शुरु कर दी गई है.उनके पार्टी समर्थकों का कहना है कि वह अक्सर कोलकाता इलाज के लिये जाया करते थे लेकिन इस बार अचानक इस तरह की घटना का होना काफी चिंता की बात है. (इनपुट : अशीष श्रीवास्तव)
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के भाई मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से नहीं डाल सके वोट