जवानों को घेरने लगे बांग्लादेशी तस्कर फायरिंग के बाद भागे
मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने 23 जून की रात को कहारपाड़ा सीमा चौकी पर बीएसएफ की 73वें बटालियन में जवानों पर हमला बोल दिया
कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर तस्करों ने 23 जून की रात को कहारपाड़ा सीमा चौकी पर बीएसएफ की 73वें बटालियन में जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. आखिर में तस्करों को भागना पड़ा. मौके से कई धारदार हथियार बरामद किये गये. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, 23 जून को 73वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी के बिना तारबंदी वाले इलाके में तीन-चार लोगों सिर पर सामान के साथ भारत की तरफ से सीमा के पास आते देखा. उसी समय बांग्लादेशी तस्कर भी भारतीय सीमा में घुस आये. ड्यूटी पर तैनात जवान उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े. यह देख बांग्लादेशी तस्कर हथियार के साथ जवानों को घेरने की कोशिश करने लगे. यह देख जवानों ने तस्करों की तरफ तीन राउंड फायर की. इसके बाद सभी अंधेरे और खेत में जूट की फसल का फायदा उठाकर भाग गये. उक्त इलाके की तलाशी के दौरान कई धारदार हथियार बरामद किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है