12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladeshi Terrorists: बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकी मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार, भारत को तबाह करने की थी योजना

Bangladeshi Terrorists: बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच, कुछ संदिग्ध आतंकी सीमा पार कर भारत में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश में लगे हैं. इसका खुलासा मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा से गिरफ्तार बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ.

Bangladeshi Terrorists: बंगाल एसटीएफ ने असम एसटीएफ की सूचना के बाद मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा से बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम मोहम्मद अब्बास और मिनारुल शेख बताये गये हैं. इनके कब्जे से चार एनरॉयड मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद किया गया. अब्बास अली इलाके में एक मदरसे में पढ़ाने की आड़ में अपना नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश में था. बंगाल एसटीएफ ने आगे की जांच के लिए दोनों को असम एसटीएफ के हवाले कर दिया है.

असम एसटीएफ ने हाल ही में किया तीन संदिग्धों को गिरफ्तार

बंगाल एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में असम एसटीएफ ने असम में बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों से तीन जेएमबी के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद उन्हें मुर्शिदाबाद में इनके स्लीपर सेल के रूप में काम करने वाले अब्बास व मिनारुल शेख के ठिकाने का पता चला. इसके बाद बंगाल एसटीएफ की टीम को साथ लेकर मुर्शिदाबाद से जेएमबी के दो अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Fact Check: बांग्लादेश में साधु की जटा काटकर मुस्लिम बना दिया? Viral Video का सच यहां जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें